1.5 लाख में लड़की को खरीद जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला, यूट्यूबर सबा खान पुलिस हिरासत में
यमुनानगर (जीरो लाइन नेटवर्क) यूट्यूब पत्रकार की आड़ में अपहरण कर जबरन जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाली महिला यूट्यूबर पुलिस के हत्थे चढ़ी है। 26 जून 2024 को दर्ज की गई एक एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सबा खान को गिरफ्तार किया है, जिसपर जबरन जिस्मफरोशी और अपहरण का गंभीर आरोप है। सहारनपुर निवासी रुकसाना (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया है कि उनका अपहरण कर सबा खान को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया था। इसके बाद सबा खान ने उसे जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया।
एसएचओ सिटी जगदीश चंद्र के मुताबिक पुलिस ने सबा खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस के अनुसार, सबा खान से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि इस मामले के अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके। पुलिस ने यह भी बताया, सबा खान अपने आप को यूट्यूब पत्रकार बताती हैं और एक चैनल भी चलाती हैं। इसी की आड़ में उसने अवैध धंधे, जिनमें जबरन जिस्मफरोशी और अपहरण शामिल हैं, संचालित किए हुए थे।
इसके अलावा पुलिस ने यह भी दावा किया कि सबा खान के खिलाफ कई और मामलों की भी जांच की जा रही है ताकि उससे जुड़े अन्य संदिग्धों की भी पहचान और भूमिका सुनिश्चित की जा सके। रुकसाना (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दिए अपने बयान में यह भी बताया कि सबा खान ने उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दीं और जबरन इस घिनौने धंधे में शामिल किया। पुलिस ने रुकसाना (काल्पनिक नाम) को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।