ब्रज मंडल यात्रा से पहले हरियाणा के नूंह में इंटरनेट-SMS सेवा 24 घंटे के लिए बंद

नूंह (जीरो लाइन नेटवर्क) हरियाणा सरकार ने रविवार को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित करने का आदेश दिया है। जो कि पिछले साल हिंसा से प्रभावित हुई थी। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, विवाद, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए निलंबन आदेश दिया गया है। इस बीच नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जलाभिषेक यात्रा पर IG ने लिया नूंह का जायजाः बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पिछले वर्ष की घटना को देखते हुए इस बार हर हरकत पर प्रशासन की पैनी नजर है। साउथ रेंज आईजी राजेंद्र कुमार पूरे दल–बल के साथ उन मंदिरों का दौरा करने पहुंचे ,जहां श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाना है। इसके साथ ही मंदिरों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उनके साथ पलवल के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन भी साथ रहे। आईजी ने सबसे पहले नल्हड़ के महादेव मंदिर का दौरा कर वहां वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनका काफिला फिरोजपुर झिरका स्थित पांडव कालीन शिव मंदिर पहुंचा और अंत में श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर सिंगार में पहुंचकर गांव के सरपंच और सामाजिक लोगों के साथ बैठक कर यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com