अब सरकारी नौकरी वाले भी RSS शाखा पर जा सकते हैं
अमृतसर (जीएस संधू) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर श्वेत मलिक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में सरकारी नौकरी करने वालों के जाने पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि 1966 में कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रभक्त संगठन आरएसएस के सरकारी नौकरी कर रहे कार्यकर्ताओं पर संघ की शाखा में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
कांग्रेस ने संघ से आतंकित होकर यह गैर संवैधानिक निर्णय लिया था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर बड़ा कदम उठाया है। मलिक ने बताया कि संघ का मूल सिद्धांत कर्मप्रधान होना है अर्थात संघ कार्य अनामिकता से, प्रचार प्रसार की अपेक्षा के परे है। राष्ट्र के सबसे बडे स्वयंसेवक संगठन का कोई कारपोरेट ऑफिस या जनसंपर्क एजेंसी नहीं है, क्योकि संघ जमीनी कार्य करता है हवाई प्रचार नहीं।