जालंधर में तेज रफ्तार कार पलटी, बाल-बाल बचा चालक
जालंधर (हरदीप कौर) जालंधर जिले में अनियन्त्रित होकर तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसा रविवार रात तकरीबन तीन बजे हुआ। ग़नीमत रही कि कार चालक सुरक्षित बच गया। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि कार पठानकोट चौक की तरफ से लमा पिंड चौक की ओर जा रही थी। जो काफी तेज रफ्तार से भाग रही थी। कार अपना संतुलन खोकर सड़क पर लगी लोहे की गिरेल तोड़कर सर्विस लाइन पर पलटी खा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने से एयर-बैग भी खुल गए। गाड़ी के आगे पीछे की नंबर प्लेट भी उतरी हुई थी।