अदाणी समूह की कंपनियों को सेबी से मिला कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) अदाणी समूह की छह कंपनियों को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इन कंपनियों को रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में कथित उल्लंघन और लिस्टिंग के नियमों में उल्लंघन के कारण जारी किया गया है। यह जानकारी समूह ने खुद स्टॉक एक्सचेंजों को नियामकीय सूचना में दी है।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान दो कारण बताओ नोटिस मिलने के बारे में बताया है। दूसरी ओर, समूह की अन्य कंपनियों अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी विल्मार और अदाणी टोटल गैस ने भी सेबी की ओर से हालिया पूछताछ के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया।
हालांकि कंपनियों ने कहा है कि कानूनी सलाह के अनुसार सेबी की इस नोटिस से उनके कारोबार पर बहुत मामूली असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में अदाणी एंटरप्राइजेज के ऑडिटर्स के हवाले से कहा गया है कि वे फिलहाल इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते।