दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, यूपी को लेकर भी आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली (जीरो लाइन नेटवर्क) दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार सुबह दिल्ली,नोएडा और फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली। सुबह से ही बारिश के कारण घना अंधेरा छा गया। इससे उसम के कारण परेशान लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस सप्ताह में बचे हुए बाकी दिनों में भी दिल्ली में बरसात के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक यूपी के कई शहरों में अगले तीन-चार दिन बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के मंडी, कांगड़ा, चंबा आदि जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।