पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लखविंदर सिंह की मौत, पहले ही पत्नी ने भी तोड़ा था दम; CM ने की थी 5 लाख की मदद की घोषणा

फिरोजपुर। संवाददाता | जीरो लाइन न्यूज

पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव खाई फेमे में हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लखविंदर सिंह (55) ने लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले इसी हमले में उनकी पत्नी सुखविंदर कौर की भी मौत हो चुकी थी। यह हादसा 9 मई की रात हुआ था, जब उनके घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा था, जिससे परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए थे।

पत्नी की पहले ही हो चुकी थी मौत
डॉक्टरों के अनुसार, लखविंदर सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर 100 प्रतिशत तक जल चुकी थीं और कुछ ही दिनों में उन्होंने दम तोड़ दिया था। वहीं, लखविंदर सिंह करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गए थे और लगातार गंभीर स्थिति में थे। मंगलवार को उन्होंने भी अंतिम सांस ली।

आज होगा अंतिम संस्कार, सीमावर्ती इलाकों में भय और रोष
लखविंदर सिंह का आज गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दर्दनाक घटना के बाद सीमा क्षेत्र के लोगों में भारी भय और आक्रोश है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि सीमा सुरक्षा को और कड़ा किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।


घटना का पूरा घटनाक्रम

9 मई की रात: घर पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई के बाद 9 मई को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से हमले शुरू हुए। फिरोजपुर जिले के गांव खाई फेमे में लखविंदर सिंह के घर पर एक पाकिस्तानी ड्रोन गिरा, जिससे घर की छत में छेद हो गया और ड्रोन वहीं खड़ी कार पर जा गिरा।

कार में लगी आग, परिवार के तीन सदस्य झुलसे
ड्रोन गिरने से भड़की आग ने लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी सुखविंदर कौर और बेटे जसवंत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। झुलसे हुए परिजन और पशु भी आग से प्रभावित हुए।

सरकारी अस्पताल में नहीं मिला इलाज, निजी अस्पताल ने मांगा एडवांस
पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां बर्न यूनिट नहीं होने के चलते उन्हें अनिल बागी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले 40 हजार रुपये एडवांस मांगे, जिसके लिए परिवार को रिश्तेदारों से उधार लेकर राशि जुटानी पड़ी।

मंत्री पहुंचे, सरकार ने उठाया खर्च
10 मई को पंजाब सरकार के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पीड़ितों से मुलाकात की और इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की। इसके बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुख्यमंत्री की 5 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कई नेताओं ने डीएमसी अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com