कपूरथला में निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में बाइक गिरी: एक की मौत, दो घायल; न लाइट थी, न चेतावनी बोर्ड, लोग बोले- सीधी लापरवाही है
कपूरथला। संवाददाता | जीरो लाइन न्यूज
कपूरथला जिले में अहमदपुर और अठौला के बीच निर्माणाधीन पुल पर सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी के चलते बड़ा हादसा हो गया। रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग पुल के निर्माण स्थल पर बने गहरे गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घर लौटते समय हुआ हादसा, गड्ढा दिखा ही नहीं
जानकारी के अनुसार, इबन गांव के रहने वाले हरदीप सिंह (पेशे से बढ़ई), सुखविंदर सिंह और उनका बेटा जुझार सिंह रात को मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। रास्ते में अंधेरा होने के कारण उन्हें पुल निर्माण स्थल पर बना गड्ढा दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक सीधा उसमें जा गिरी।
न कोई लाइट, न चेतावनी बोर्ड, न बैरिकेडिंग
घायल हरदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटना वाली जगह पर न तो कोई स्ट्रीट लाइट थी और न ही कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग लगाई गई थी। उन्होंने निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही को इस हादसे के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।
एक की मौत, दो घायल – लोग बोले, ये हत्या के समान है
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष पाल ने बताया कि इलाज के दौरान मोटरसाइकिल चला रहे सुखविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि हरदीप सिंह और जुझार सिंह का इलाज जारी है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों में गुस्सा, जांच और कार्रवाई की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी की यह लापरवाही किसी हत्या से कम नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।