हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समानांतर अलग कमेटी हो सकती खड़ी ।
AMBALA ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समानांतर अलग कमेटी खड़ी हो सकती है। जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि वह सरकार को एक सूची भेजेंगे।
यदि उन लोगों को 31 दिसंबर तक संतुष्ट कर दिया तो सरकार की बात मान ली जाएगी। अगर सहमति नहीं बनी तो एक जनवरी को बड़ा ऐलान करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अब पछता रहे हैं। हरियाणा में अलग कमेटी की आवाज उठाने वाले झींडा शनिवार को अंबाला के गुरुद्वारा मंजी साहिब में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एचएसजीपीसी की जो 38 सदस्यीय कमेटी बनी है, वह नहीं बनाई जानी चाहिए थी। इसमें गुरुद्वारा प्रबंधन और सिखों की राय लेनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें चंडीगढ़ में बुलाया था। जिसमें उन्हें 41 सदस्यीय कमेटी बनाए जाने के बारे में बताया था। उन्होंने 22 साल तक हरियाणा की अलग कमेटी बनाए जाने की लड़ाई लड़ी थी।
31 दिसंबर तक निर्णय को लेकर अकाल तख्त जाएंगे
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा पंजाब के कई नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें कहा था कि हरियाणा में अलग से सब आफिस और अटार्नी बनाई जाए। लेकिन बादल ने इस पर कभी गौर नहीं किया और अब पछता रहे हैं। ऐसा ही हरियाणा सरकार के साथ भी होगा। उन्होंने 31 दिसंबर तक हरियाणा सरकार को समय दिया है। वह इस निर्णय को लेकर अकाल तख्त जाएंगे।