अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में किया 15 करोड़ का इन्वेस्टमेंट; खरीदे 6 अपार्टमेंट
मुंबई (बालीवुड संवाददाता) एक्टर अभिषेक बच्चन ने मुंबई में 15 करोड़ के 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं। एक्टर ने बाेरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में यह इन्वेस्टमेंट किया है। इन 6 अपार्टमेंट का कंबाइंड एरिया मिलाकर 4 हजार 892 स्क्वायर फीट है जिसे एक्टर ने 31 हजार 498 रुपए प्रति स्क्वायर फीट की कीमत पर खरीदा है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट की मानें तो यह सेल एग्रीमेंट मई में फाइनल किया गया है।
28 मई को रजिस्टर किए गए ये अपार्टमेंट्सः ये सभी 6 अपार्टमेंट बोरीवली ईस्ट में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) के किनारे स्थित इमारत की 57वीं मंजिल पर हैं। रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स में बताया गया है कि छह अपार्टमेंट 28 मई, 2024 को रजिस्टर्ड किए गए थे, जिनमें 10 कार पार्किंग की सुविधा मौजूद है। इन 6 अपार्टमेंट में से दो का आकार 252 स्क्वायर फीट है, जबकि दो अपार्टमेंट लगभग 1,100 स्क्वायर फीट में फैले हैं। वहीं बचे हुए दो अपार्टमेंट 1094 स्क्वायर फीट में फैले हुए हैं। अभिषेक इससे पहले भी ओबेरॉय रियल्टी अपार्टमेंट में इन्वेस्ट कर चुके हैं। 2021 में उन्होंने मुंबई में वर्ली में ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्ट ‘ओबेरॉय 360 वेस्ट’ में एक अपार्टमेंट 45.75 करोड़ रुपए में बेचा था।
यह अपार्टमेंट उन्होंने 2014 में 41 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत में खरीदा था। और अब उन्होंने इसी डीलर से करीब 15 करोड़ में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं। वर्कफ्रंट पर अभिषेक हाल ही में रिलीज हुई ‘घूमर’ में क्रिकेट कोच के रोल में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ है। इसके अलावा वो डायरेक्टर शूजीत सरकार की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे।