गुरमीत चौधरी की सीरीज ‘महाराणा’ हुई बंद
मुंबई (संवाद सहयोगी) दिवंगत आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के आखिरी प्रोजेक्ट ‘महाराणा’ को बंद कर दिया गया है। इस वेब सीरीज से वह बतौर डायरेक्टर अपना कमबैक करने वाले थे। बता दें, साल 2012 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘अजिंठा’ को डायरेक्ट किया था।
पिछले साल डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने वेब सीरीज ‘महाराणा’ का ऐलान किया था जिसमें गुरमीत चौधरी को शूरवीर महाराणा प्रताप के किरदार के लिए और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को महारानी अजबदे की भूमिका के लिए चुना गया था। कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में इसकी शूटिंग शुरू भी हो चुकी थी।
सीरीज से जुड़े सूत्र बताते हैं, ‘दिवंगत नितिन देसाई का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। तकरीबन एक साल की तैयारी के बाद, पिछले साल उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू की थी। शुरूआती शेड्यूल के मुताबिक, टीम ने गुरमीत चौधरी के साथ शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, प्रोजेक्ट शुरू होने के तकरीबन 6 महीने बाद ही नितिन जी का निधन हो गया। ऐसे में, डिज्नी प्लस हॉट स्टार की टीम के पास इस प्रोजेक्ट को बीच में ही बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।’
इस बात की पुष्टि करते हुए, रिद्धिमा पंडित ने दैनिक भास्कर से कहा, ‘देखिए, अभी तक हमें इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। नितिन जी इस प्रोजेक्ट के कप्तान थे। ऐसे में, बिना कैप्टन इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना मुश्किल है। वैसे, मैंने इसके लिए शूटिंग शुरू नहीं की थी।’