लेनोवो ने लॉन्च किया 8600mAh बैटरी और 11.5 इंच स्क्रीन वाला Lenovo Tab Plus

नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) लेनोवो ने अपना नया टैबलेट लेनोवो टैब प्लस लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab Plus में 11.5 इंच 2K LCD स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स मिलते हैं। टैबलेट में कुल 8 स्पीकर्स हैं यानी आप चाहें तो इसे एक ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं।
लेनोवो टैब प्लस में 11.5 इंच (2000x 1200 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलता है।
लेटेस्ट लेनोवो टैबलेट को 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 दिया गया है।
लेनोवो टैब प्लस में 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 8x JBL स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो के इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में 8600mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
लेनोवो टैब प्लस टैबलेट को लूना ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 279 यूरो (करीब 24,250 रुपये) रखी गई है। लेनोवो का कहना है कि यह टैबलेट दुनियाभर के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com