बाबर आजम की आलोचना करने वालों की खैर नहीं! अब चलेगा कानून का डंडा
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ‘कदाचार’ का आरोप लगाने वाले यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बनाया है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज से आगे नहीं जा सकी. पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका ने हराया. बहरहाल, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की लगातार फजीहत हो रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी और रणनीतियों पर खूब सवाल उठे. खासकर, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम को आड़े हाथों लिया और जमकर भड़ास निकाली. लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.
अब एक्शन मूड में आ गए हैं बाबर आजमः पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, अब बाबर आजम एक्शन मूड में आ गए हैं. दरअसल, बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ‘कदाचार’ का आरोप लगाने वाले यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बनाया है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कई यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. लेकिन अब बाबर आजम कानूनी कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि इसके बाद संबंधित यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों पर क्या असर होता है?
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने का सपना टूट गया. बहरहाल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस बाबर आजम समेत खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. खासकर, कप्तान के तौर पर बाबर आजम की रणनीतियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम की बल्लेबाजी पर सवाल उठते रहे हैं.