नीट पेपर लीक मामले पर बोली प्रियंका गांधी कहा ‘साफ सुथरे ढंग से एक परीक्षा नहीं करा पा रही मोदी सरकार…’

नई दिल्ली (ब्यूरो) प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफिया-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है. लालची और अयोग्य लोगों के हाथ में शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप दिया गया है.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने नीट पेपर लीक मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. प्रियंका गांधी ने रविवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं. इसके आगे उन्होंने हाल के दिनों में लीक हुए पेपर का जिक्र करते हुए भी मोदी सरकार को घेरा. प्रियंका ने लिखा, “नीट-यूजी पेपर लीक, नीट पीजी पेपर रद्द, यूजीसी नेट परीक्षा रद्द और फिर सीएसआईआर नीट रद्द..आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है.”
अयोग्य हाथों में देश की शिक्षा सौंपने का आरोपः प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफिया-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है. लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है. हालत ये हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती है.
पीएम मोदी को बताया मजबूरः प्रियंका यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, “आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है. देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com