विधवा पेंशन लेने वाली महिलाएं जरूर कर लें यह काम, वरना रुक जाएगी अगली किस्त
मिर्जापुर (ज़ीरो लाइन नेटवर्क) अगर आप विधवा पेंशन का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सरकार निराश्रित महिलाओं को मिलने वाले पेंशन की जांच करा रही है. ऐसे में लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराया जा रहा है. जिन लाभर्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उसके खाते में पेंशन की अगली क़िस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार इस बार महिलाओं के पेंशन का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली से करने जा रही है. जिसके लिए लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है वह जल्द ही इसे करा लें. अन्यथा लाभ से वंचित हो जाएंगे. जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित निराश्रित पेंशन योजना के लाभर्थियों का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली से कराया जाएगा. इसके लिए बैंक खातों में केवाईसी या एनपीसीआई जरूरी है. जिन लोगों ने इसे अपडेट नहीं कराया है. वह बैंक शाखा जाकर जल्द केवाईसी अपडेट करा लें. जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय पर भी आकर ई-केवाईसी करा सकते हैं.
44 हजार लाभार्थियों ने नहीं कराया है ई-केवाईसी: जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि 44585 लाभर्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. उनसे अपील है कि अपना बैंक का पासबुक व आधार कार्ड ले जाकर बैंक शाखा व प्रोबेशन कार्यालय में करा लें. उन्होंने बताया है कि जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा रहेगा, उन्हीं के खाते में पेंशन की क़िस्त जाएगी. ई-केवाईसी नहीं होने पर लाभर्थियों के खाते में प्रथम तिमाही की क़िस्त नहीं जा सकेगी. आधार से लिंक खाते में ही पैसा जा सकेगा.