अगले 24 घंटे के अंदर मानसून की दस्तक, राजस्थान में भारी बारिश की भविष्यवाणी, बाढ़ जैसे बनेंगे हालात
सीकर (ज़ीरो नेटवर्क) राजस्थान में प्री मानसून के असर से बारिश हो रही है. अब धीरे-धीरे फ्री मानसून का असर खत्म होने वाला है और कुछ दिनों में मानसून राजस्थान में एंट्री करने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछली बार के मुकाबले अधिक बारिश होगी. राजस्थान के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालत हो सकते हैं. जयपुर केंद्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह में मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन के अंदर मानसून राजस्थान में एंट्र कर जाएगा. मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के हाडोती क्षेत्र से मानसून की एंट्री होगी. अनुमान के अनुसार झालावाड़ बांसवाड़ा के रास्ते से मानसून राजस्थान में प्रवेश करेगा. 2023 में मानसून ने मेवाड़ व हाडोती क्षेत्र से प्रवेश किया था.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मानसून आगे बढ़ते हुए इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के अन्य दूसरे हिस्सों में प्रवेश कर गया है साथ ही मानसून राजस्थान की सीमा तक पहुंच गया है. वहीं 26 से 28 जून तक मानसून की एंट्री झालावाड़, बांसवाड़ा के रास्ते हो सकती है. प्रदेश में इसका प्रभाव बढ़ने लगा है. उत्तरी-पूर्वी और दक्षिण- पूर्वी राजस्थान में न केवल नमी बढ़ गई. बल्कि प्री- मानसून गतिविधियां भी बढ़ गई.