रील्स ने ली भंगार वाले बाबा की जान

जोधपुर (जीरो लाइन नेटवर्क)राजस्थान के जोधपुर में लोगों के मजाक ने एक बुजुर्ग को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। यहां तक कि जब वह बुजुर्ग फांसी लगा रहा था तो उस वक्त भी लोगों ने उसे बचाने की जगह उसका मजाक ही उड़ाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘भंगार वाले बाबा’ के नाम से फेमस हुए एक बुजुर्ग ने जोधपुर के लोहावट इलाके में फलौदी स्टेट हाईवे के पास ठेला छोड़ कर पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली।
बाड़मेर के थे भंगार बाबाः जानकारी के मुताबिक, ‘भंगार बाबा’ के नाम से चर्चित हुए प्रताप राम चौहटन ने बीते रविवार को आत्महत्या कर ली। उनका शव फलौदी के पास एक पेड़ से टंगा मिला। पास ही में उनका वह ठेला भी था जिस पर वह सामान रखकर जाते दिखते थे। प्रताप राम चौहटन बाड़मेर के रहने वाले थे और पिछले कुछ दिनों से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। उनके वीडियो को देखने के बाद लोगों को जहां भी यह बाबा मिलते थे तो वह उन्हें परेशान करते थे। इसी से आहत होकर उन्होंने अपनी जान दे दी।
पुलिस ने कही कार्रवाई करने की बातः भंगार बाबा की आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर जब वायरल होने लगी तो लोगों ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर लोग उन युवाओं के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं जिनकी वजह से भंगार बाबा ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। इलाके के पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हम इस मामले के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं। बाबा के आत्महत्या के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
कैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे बाबा?
जानकारी के मुताबिक, 2 महीने पहले एक विदेशी महिला के साथियों ने बाबा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। उस वक्त यह विदेशी महिला मारवाड़ घूमने के लिए आई थी तभी उसके साथियों ने बाबा को देखा था और उनके भंगार के ठेले का वीडियो बनाया था। उस वीडियो में विदेशी महिला के साथी ने कहा था कि ये बाबा बोलते नहीं है तभी वीडियो में बाबा ने कहा था, “माथो मत खा थारे भंगार देवणो है” यानि कि दिमाग मत खा तूझे भंगार यानि कि कबाड़ देना है तो दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com