17 जुलाई कोसैमसंग M35 की होगी भारत में एंट्री

नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) सैमसंग की तरफ से एम सीरीज को एक्सपेंड किया जा रहा है। अब कंपनी ने एम35 5जी को भारत में लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसे 17 जुलाई को भारत में लाया जाएगा। लॉन्च डेट बताने के साथ सैमसंग की तरफ से फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। कंपनी ने बताया कि उन्हें प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी कैसी मिलने वाली है? साथ ही इस सीरीज का डिजाइन भी काफी ट्रेंड में रहता है। सैमसंग गैलेक्सी एम35 में एस अमोल्ड डिस्प्ले मिलने वाला है। साथ ही ये 120एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन इन्फिनिटी ओ डिजाइन के साथ आता है, जिसके डिस्प्ले में पंच होल सेटअप मिलता है। यही वजह है कि आपके लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 6000 एमएएच बैटरी मिलने वाली है। साथ ही इसमें 25वॉट वायर चार्जिंग भी दी जाएगी, जिसकी मदद से आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com