नोकिया ने दो नए फीचर फोन भारत में किया लांच
नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) HMD ने भारत में Nokia के दो नए फीचर फोन लांच किए हैं, जिनके नाम Nokia 220 4G और Nokia 235 4G हैं। ये दोनों ही फोन कीपैड के साथ आते हैं। दोनों ही फीचर फोन में 4जी, कैमरा, FM रेडियो सहित कई फीचर देखने को मिलते हैं। फोन को चार्ज करने के लिए USB-C का सपोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो Nokia 235 4G की कीमत 3749 रुपए है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और पर्पल करल में आता है। वहीं, Nokia 220 4G की कीमत 3249 रुपए है। यह फोन पीच ब्लैक कलर में आता है। दोनों फोन को HMD.com, Amazon.in और अन्य आउटलेट से खरीदा जा सकता है।
फोन के फीचर की बात करें तो इनमें 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Unisoc T107 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 64MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 32जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
नोकिया 220 4G में बैक पैनल पर सिर्फ़ LED टॉर्च दी गई है, जबकि नोकिया 235 4G 2024 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इनमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये हैंडसेट 9.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ देंगे।
नोकिया 220 4G 2024 और नोकिया 235 4G 2024 में 3.5mm ऑडियो जैक हैं और ये MP3 प्लेयर सपोर्ट के साथ वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो कनेक्शन दोनों को सपोर्ट करते हैं। इनमें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा स्वीकृत UPI एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल आते हैं। इनबिल्ट क्लाउड ऐप्स उपयोगकर्ताओं को YouTube शॉर्ट्स और YouTube म्यूज़िक के साथ-साथ समाचार और मौसम अपडेट तक पहुँच प्रदान करते हैं। हैंडसेट क्लासिक फीचर फोन गेम – स्नेक को भी सपोर्ट करते हैं।