गर्भपात कराने से मना करने पर ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को पीटा

जालंधर (हरदीप कौर) जालंधर के ईश्वर नगर के पास पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की पिटाई कर दी। पीड़िता जब किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची तो सारा मामला सामने आया। पीड़िता की शादी करीब एक साल पहले बस्ती बावा खेल के एक युवक से हुई थी। पीड़िता फिलहाल अपने मायके में रह रही है, जल्द ही वह मामले की शिकायत जालंधर सिटी पुलिस से करेगी।
पीड़िता आरती ने बताया- पिछले बुधवार को उसकी मां की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी। जब पीड़िता काम से वापस ससुराल लौटी तो आज सुबह उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया- ससुराल वालों ने पहले भी उसके साथ मारपीट की थी। लेकिन आज उन्होंने सारी हदें पार कर दी और मेरी दिवंगत मां को भी बुरा-भला कहा।
पीड़ित ने बताया कि उसकी एक साल पहले उक्त युवक के साथ अरेंज मैरिज हुई थी। ससुरालियों की सहमति से जैसा उन्होंने कहा, वैसी शादी की गई। मगर अब वह मुझे छोड़ना चाहते हैं। पीड़ित ने कहा- वह इस वक्त गर्भवती है, मगर फिर भी ससुरालियों द्वारा दया नहीं की गई।
पीड़िता ने कहा- आज उसके पति कमल कुमार और सास ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल द्वारा उसका अबॉर्शन करवाने को कह रहे हैं, मगर उसके साथ ही इसका विरोध किया। एक बार पहले भी आरोपियों ने बच्चे का गर्भपात करवा दिया था। तब भी परिवार ने कुछ नहीं कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com