विनेश बदलेगी 124 साल का इतिहास, आज तक कुश्ती में कोई नहीं जीत सका गोल्ड
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) पेरिस ओलंपिक में भारत की बेटी विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराकर इतिहास रच दिया है. फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत का एक और मेडल भी पक्का हो गया है. विनेश अब कम से कम सिल्वर मेडल लेकर ही भारत लौटेंगी. विनेश ओलंपिक में कुश्ती के खेल में फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं. इससे पहले साल 2016 रियो ओलंपिक में साक्षी मलिक ने बॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. वो कुश्ती में मेडल लाने वाली पहली महिला पहलवान बनी थी.
विनेश फोगाट अगर बुधवार को होने वाला पेरिस ओलंपिक का अपना फाइनल मैच भी जीत लेती हैं तो वो ना सिर्फ महिला की श्रेणी में बल्कि महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों में कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली पहली पहलवान बन जाएंगी. कुश्ती के इतिहास में अब तक कोई भी पहलवान ओलंपिक के खेल में गोल्ड अपने नाम नहीं कर पाया है. सुशील कुमार ही एकमात्र ऐसे एथलीट हैं जो ओलंपिक में फाइनल मैच खेल पाए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो सुशील ही ओलंपिक में अब तक भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत पाए हैं.