पंजाब सरकार जातिगत भेदभाव को जड़ से खत्म करने में जुट गई ।

चंडीगढ़ ( अमरजीत धीमान )पंजाब सरकार जातिगत भेदभाव को जड़ से खत्म करने में जुट गई है. इस दिशा में अगले कदम के रूप में स्कूलों के नाम बदलने की शुरुआत हो रही है. दरअसल, Punjab Govt उन स्कूलों के नाम बदलने वाली है, जिनके नाम किसी जाति या बिरादरी से जुड़े हुए हैं.
इस संबंध में पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजीत सिंह बैंस ने आदेश भी जारी किया. उन्होंने राज्य के उन सभी सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का आदेश जारी किया, जिनका नाम किसी जाति और बिरादरी के आधार पर रखा गया है. माना जा रहा है कि इससे जातिगत भेदभाव कम करने में मदद मिलेगी.

शिक्षा मंत्री हरजीत सिंह बैंस ने एक बयान में कहा, ‘राज्य के कई सरकारी स्कूल के नाम किसी जाति से जुड़े होने के कई मामले सामने आए हैं.’ उन्होंने कहा कि ये वर्तमान समय में असभ्य महसूस कराता है और ये समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी विद्यालयों में सभी स्टूडेंट्स को समानता के आधार पर शिक्षा दी जा रही है, इसलिए सरकारी स्कूलों के नाम किसी विशेष वर्ग या जाति से संबंधित नहीं हो सकते.
मंत्री ने कहा कि पंजाब गुरुओं, संतों और महान पैगंबरों की भूमि रहा है, जिन्होंने मानवता को जातिवाद और सभी प्रकार के भेदभाव से दूर रहना सिखाया है. उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में इन नामों का स्टूडेंट्स के कोमल मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और कई बार कई माता-पिता भी इन नामों की वजह से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला देने से कतराते हैं.’
दरअसल, इस मामले में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्रारंभिक शिक्षा विभाग से उनके अधिकार क्षेत्र में चल रहे अलग-अलग जाति आधारित स्कूलों के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है. माना जा रहा है कि एक बार रिपोर्ट मिल जाने पर सरकार की तरफ से इन स्कूलों के नाम बदलने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, अब देखने वाली बात ये है कि इन स्कूलों के नाम बदलकर इन्हें नया नाम क्या दिया जाता है.

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर ही जातिगत भेदभाव के मामले सामने आते रहते हैं. स्कूलों में भी कई बार बच्चों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि पंजाब सरकार चाहती है कि ऐसे मामले राज्य के स्कूलों में सामने नहीं आएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com